संतान की ज़िम्मेदारी माता -पिता के लिए
माता-पिता अपने बच्चों की ज़िन्दगी की बेहतरी के लिए अपना पूरा जीवन खपा देते हैं और हर वो मुमकिन कोशिश करते हैं जिससे उनके बच्चों को एक अच्छी व सुखी ज़िन्दगी मिल सके। बच्चों के शारीरिक, मानसिक और सांस्कृतिक विकास के लिए माता-पिता का बहुत बड़ा योगदान होता है।
माता -पिता अपने बच्चों के लिए इतना कुछ करते है तो क्या बच्चों की अपने माता-पिता के लिए कोई ज़िम्मेदारी नहीं होती? बच्चों को भी अपने माता -पिता के लिए ज़िम्मेदारिया निभानी चाहिए जो इस इस प्रकार है -
माता - पिता का सम्मान करना
बच्चों की सबसे पहले और खास ज़िम्मेदारी यह है की वो अपने माता -पिता को सम्मान दे और उनके साथ आदर के साथ बात करने के साथ ही उनकी बातों का पालन भी करे।
माता -पिता की देखभाल करना
जिस तरह से माता-पिता अपने बच्चों की हर एक ज़रूरत का ध्यान रखते हैं उसी तरह बच्चों को भी चाहिए कि वे अपने माता -पिता की ज़रूतों का ख्याल रखें और ऐसे काम करने से बचना चाहिए जिसके कारण माता-पिता को परेशानी का सामना करना पड़े। इसके अलावा बच्चों को अपने माता -पिता के कामों में हाथ बँटाने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। माता-पिता की परेशानी में उनकी मदद करनी चाहिए अगर वो आपसे अपनी कोई इच्छा व्यक्त करते हैं तो उनकी इच्छाओं को पूरा करने की कोशिश करनी चाहिए।
माता -पिता को
गर्व महसूस कराना
बच्चे अपने माता-पिता को यह महसूस करवाएँ कि वो आपके लिए कितने खास हैं और बच्चे अपने माता-पिता को यह विश्वास दिलाएँ कि वे कोई गलत काम नहीं करेंगे और एक अच्छा इन्सान बनकर अपने माता-पिता की सेवा और उनका का नाम रोशन करेंगे।
माता-पिता से बातचीत करना
बच्चों को चाहिए कि वे अपनी भावनाओं व विचारों के बारे में अपने माता-पिता को बताए। ऐसा करने से न केवल आपस का रिश्ता मजबूत बनेगा बल्कि विचारों को एक नई दिशा भी मिलेगी। बच्चों को चाहिए की अपने पैरेंट के साथ समय बिताए और हो सके तो उनको बाहर घुमाने के लिए साथ ले जाएँ। उनके साथ बातचीत करें। इसके अलावा माता-पिता की बातों को ध्यान से सुने।
माता-पिता और चच्चों, दोनों का ही एक-दूरसे के प्रति दायित्व होता है। जैसे माता-पिता को अपने बच्चों का लालन-पालन बेहतर ढंग से करना चाहिए और अपने बच्चों को एक अच्छी ज़िन्दगी देने का प्रयास करना चाहिए। वैसे ही, बच्चों को भी अपने माता-पिता के प्रति ज़िम्मेदारी निभाने के साथ-साथ उनको ज़िंदगीभर खुश रखने का प्रयास करना चाहिए।

इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंsahi hai
जवाब देंहटाएं